बीएसए की कार्रवाई: जिवाना गुलियान स्कूल में शिक्षिकाओं और प्रधानाध्यापक को निलंबित किया
बागपत: जिवाना गुलियान के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिकाओं और शिक्षामित्र के बीच छुट्टी को लेकर चल रहे विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षिकाएं एक ही दिन छुट्टी लेने को लेकर आपस में झगड़ने लगीं। बीईओ की रिपोर्ट में उपस्थिति रजिस्टर पर जगह-जगह व्हाइटनर का उपयोग भी पाया गया।
समस्या को बढ़ता देख बीएसए ने प्रधानाध्यापक और दो शिक्षिकाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया। इसके अलावा, बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रखने के लिए अन्य जगह से दो नए शिक्षकों को संबद्ध किया जाएगा।
बीएसए ने कहा कि विद्यालय में चल रहे विवाद की रिपोर्ट जांच के आधार पर की गई कार्रवाई में प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं को निलंबित किया गया है, जबकि शिक्षामित्र का वेतन भी रोक दिया गया है। राशिद अनवर सिद्दीकी, बीईओ बिनौली ने पुष्टि की कि इस कदम से बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें