मुरादाबाद विद्यालय में प्रधानाध्यापक पर गमले के बदले टीसी मांगने का आरोप
मुरादाबाद के बेसिक शिक्षा विभाग के देहात ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय मोहब्बतपुर में एक विवाद ने प्रधानाध्यापक की कुर्सी छीन ली। विद्यालय की इंचार्ज अध्यापक पारुल राजपूत पर आरोप था कि उन्होंने एक छात्र के अभिभावक से टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) के बदले गमले की मांग की थी। इस शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लिया और पारुल राजपूत को उनके पद से हटा दिया।
शिकायतकर्ता का कहना था कि पारुल राजपूत ने टीसी देने की बजाय गमले की मांग की, जिसके कारण उनके बच्चे का दाखिला कक्षा-9 में नहीं हो पा रहा था। इस शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने पारुल राजपूत को पद से हटा दिया और सहायक अध्यापक किरनबाला को उनके पद का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगर पारुल राजपूत ने जल्द ही पद नहीं छोड़ा, तो उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच जारी है, और अधिकारियों ने पहले भी इस तरह की शिकायतों पर कार्रवाई करने की बात की थी।
निवर्तमान प्रधानाध्यापक पारुल राजपूत ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि यह शिकायत वरिष्ठ शिक्षिका द्वारा बनाई गई है, जो स्वयं विवादित हो सकती हैं। उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह पूरी स्थिति के स्पष्ट होने तक जांच का हिस्सा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें