धौहल बुजुर्ग स्कूल में एक दिन की हाजिरी बनाने के बाद गायब हुए अध्यापक, एबीएसए ने जारी किया नोटिस
हमीरपुर, सरीला। धौहल बुजुर्ग गांव के एक परिषदीय स्कूल में एक दिन के अग्रिम हस्ताक्षर के मामले में एक अध्यापक की लापरवाही सामने आई है। अध्यापक संदीप मंगलवार शाम को उपस्थिति रजिस्टर में बुधवार की हाजिरी लगाकर विद्यालय से गायब हो गए। अनुपस्थिति अध्यापक ने बताया कि वह अपने बेटे को टीका लगवाने के चलते विद्यालय नहीं आ सके।
हालांकि, इस मामले ने विद्यालय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। एबीएसए ने संदीप के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इस घटना से स्कूल प्रशासन में असंतोष और चिंता की लहर दौड़ गई है, और यह मामला शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें