UP Police Re Exam : लड़कों का सेंटर मंडल से बाहर, लड़कियों का जिला से बाहर
उत्तर प्रदेश पुलिस री-एग्जाम को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। लड़कों के एग्जाम सेंटर न केवल उनके जनपद से बल्कि उनके मंडल से भी बाहर होंगे। वहीं, लड़कियों का एग्जाम सेंटर भी उनके जिले से बाहर होगा।
मुफ्त बस सेवा
सभी अभ्यर्थियों के लिए एक राहत की खबर यह है कि परीक्षा के दिन यूपी की सरकारी बस सेवा मुफ्त रहेगी। इससे छात्रों को एग्जाम सेंटर तक पहुँचने में सुविधा होगी और उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ भी कम होगा।
आपातकालीन चिकित्सा सुविधा
परीक्षा के दौरान किसी भी आपातकालीन चिकित्सा स्थिति के लिए हर एग्जाम सेंटर पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इससे अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को राहत मिलेगी और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सकेगी। यह कदम अभ्यर्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है ताकि परीक्षा बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें