8वें वेतन आयोग: संभावित वेतन वृद्धि पर सटीक रिपोर्ट, जानें नया वेतनमान और गुणा-भाग!
8वें वेतन आयोग के संभावित वेतनमान पर अब तक की सबसे सटीक रिपोर्ट अब जबकि आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा हो चुकी है तो हर तरफ वेतन क्या होगा इसके बारे में कयास लगाए जा रहे हैं , इस बीच पूर्व स्टॉक एनालिस्ट और महंगाई भत्ते के बारे में घोषित होने के चार माह पूर्व ही सटीक घोषणा करके सबको हतप्रभ कर देने वाले अनुराग सिंह ने आठवें वेतन आयोग के लिए संभावित वेतनमान पर अब तक की सबसे सटीक रिपोर्ट पेश की है ।जानकारी देते हुए अनुराग सिंह ने बताया की पूर्व के वेतन आयोग में निम्न प्रकार से बढ़ोतरी हुई थी
दूसरा वेतन आयोग --- 14%
तीसरा वेतन आयोग --- 19%
चौथा वेतन आयोग --- 30%
पाँचवाँ वेतन आयोग --- 40%
छठा वेतन आयोग --- 16%
सातवाँ वेतन आयोग --- 14%
पूर्व के अनुभव को देखते हुए और यह मानते हुए कि सरकार मिनिमम वेतन बढ़ोतरी करेगी , तो इस बार भी 14% वेतन बढ़ोतरी हो सकती हैअतः ये मानते हुए कि 1 जनवरी 2026 तक 61% मंहगाई भत्ता हो चुका होगा , 1.84 गुना वेतन होने की संभावना प्रबल है , जिससे कि वेतन 14 प्रतिशत बढ़ जाएगा ।अर्थात आपका उस समय जो भी बेसिक वेतन होगा , उसमे 1.84 का गुणा करने पर आपको नया बेसिक वेतन प्राप्त होगा ।
अतः सम्भावित बेसिक वेतन ( 8वां वेतन आयोग )
ग्रेड पे - बेसिक वेतन ( 2016 ) - बेसिक वेतन ( 2026 )
1800 - 18000 ---- 33100
1900 - 19900 ---- 36600
2000 - 21700 ---- 39900
2400 - 25500 ---- 46900
2800 - 29200 ---- 53700
4200 - 35400 ---- 65100
4600 - 44900 ---- 82600
4800 - 47600 ---- 87600
5400 - 56100 ---- 103200
6600 - 67700 ---- 124600
7600 - 78800 ---- 145000
8700 - 118500 ---- 218000
8900 - 131100 ---- 241200
10000 - 144200 ---- 265300
अधिकतम वेतन 250000 से बढ़कर 460000 से 5 लाख तक हो सकता है ।
इसके साथ ही पिछली बार की तरह HRA भी वर्तमान का 2 गुना हो सकता है ।
उदाहरण के लिए 4200 ग्रेड पे का ग्रामीण मकान भत्ता 1340 रुपए से बढ़कर 2680 रुपए हो सकता है तथा शहरी मकान भत्ता 4040 से बढ़कर 8080 हो सकता है । इसी प्रकार 4600 ग्रेड पे का ग्रामीण मकान भत्ता 1840 रुपए से बढ़कर 3680 रुपए हो सकता है तथा शहरी मकान भत्ता 5520 रुपए से बढ़कर 11040 रुपए हो सकता है ।
( नोट - उपरोक्त सभी आंकड़े पूर्व के वेतन आयोग को देखते हुए मात्र सम्भावित हैं । वस्तुतः सही आंकड़े 8वें वेतन आयोग की रिपोर्ट आने के बाद प्रकाशित होंगे , जो कम या ज्यादा हो सकते हैं । ) धन्यवाद । अनुराग सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें