Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 7 मार्च 2025

वीकेंड के बाद सरकारी कर्मियों को बड़ा तोहफा, मार्च में 12 दिन की छुट्टियां

वीकेंड के बाद सरकारी कर्मियों को बड़ा तोहफा, मार्च में 12 दिन की छुट्टियां
 

वीकेंड के बाद सरकारी कर्मियों को बड़ा तोहफा, मार्च में 12 दिन की छुट्टियां

श्रीगंगानगर/बीरमाना. मार्च महीना सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सुकून भरा रहेगा। इस माह के दौरान करीब चौदह दिन की छुट्टियां रहेंगी। जिसके चलते करीब आधा माह सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और जनता के कार्य अटकेंगे। हालांकि राजस्व से जुड़े विभागों में शनिवार व रविवार को भी कार्यालय खुले रहेंगे। सरकारी कर्मचारी छुट्टियों के हिसाब से आउटिंग का प्लान बना रहे हैं। आप भी इन छुट्टियों का ध्यान रख सरकारी विभागों से जुड़े अपने काम समय रहते निपटा सकेंगे। वरना सरकारी विभागों से जुड़े काम लंबित रह सकते हैं। आप भी चाहें तो इन छुट्टियों का फायदा उठा सकते हैं। यह समय परिवार और दोस्तों के साथ बिताने का अच्छा मौका है।


दो बार आएंगी चार-चार दिन की छुट्टी

मार्च माह में दो मौके ऐसे आएंगे, जब एक साथ चार-चार दिन की छुट्टी आएंगी। आगामी दिनों में 13 से 16 मार्च तक और 28 से 31 मार्च तक लगातार चार-चार दिन की छुट्टी रहेगी। मार्च में होली, ईद व चेटीचंड के त्योहार मनाने की धूम रहेगी, लेकिन बच्चे10 वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में व्यस्त रहेंगे।


यह रहेंगे मार्च माह में अवकाश

13 मार्च को होली, 14 को धुलंडी, 28 मार्च को जमुतुलविदा का ऐच्छिक अवकाश तथा 31 मार्च को चांद दिखने पर ईद का त्योहार रहेगा। 8 - 9, ,15-16, 22-23 और 29 व 30 को वीकएंड रहेंगे। एक व दो मार्च को पहला वीकएंड बीत चुका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें