विशेष योग्यजन बच्चों के लिए नियुक्त होंगे शिक्षक, डाटा अपडेट के लिए तीन दिन की सीमा
चित्तौड़गढ़. राज्य के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के शिक्षण के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिलहाल पहले चरण में ऐसे विद्यार्थियों का सही डाटा लेने पर फोकस है। इसके बाद डाटा के आधार पर यह तय किया जाएगा कि कितने विशेष शिक्षकों की आवश्यकता है। फिर सरकार को पदों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजे जाएंगे। पदों की स्वीकृति के बाद कर्मचारी चयन आयोग को भर्ती के प्रस्ताव भेजे जाएंगे।
प्रथम चरण में सभी संभागीय संयुक्त निदेशकों को उनके अधीनस्थ स्कूलों में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों का कक्षावार तथा दिव्यांगता का श्रेणीवार डाटा शाला दर्पण पोर्टल पर तीन दिन में अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले दिनों शासन सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्णय किया गया था। ताकि, ऐसे विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर विभाग को जानकारी हो सके कि कितने विशेष शिक्षकों की आवश्यकता है। इसी कड़ी में यह फैसला लिया गया है। हालांकि शाला दर्पण पोर्टल पर पहले से ही विशेष श्रेणी के विद्यार्थियों का इंद्राज है। फिर भी ताजा स्थिति की जानकारी के लिए डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें