तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले पर शिक्षा मंत्री की अहम घोषणा
चित्तौड़गढ़. प्रदेश के शिक्षा विभाग में यदि तबादलों का दौर शुरू हुआ तो तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले जिले से बाहर नहीं किए जाएंगे। क्योंकि तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वरीयता सूची जिला स्तर पर ही बनती है। हालाकि राज्य सरकार ने अब तक शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर कोई तिथि तय नहीं की है पर पिछले दिनों चित्तौडग़ढ़ दौरे पर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह बात पहले ही स्पष्ट कर दी है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद ही शिक्षकों के तबादलों को लेकर कोई निर्णय किया जाएगा। जिले से बाहर यदि किसी तृतीय श्रेणी शिक्षक का तबादला करना होगा तो विशेष परिस्थितियों में ही किया जाएगा। इसके लिए भी मुख्यमंत्री के निर्देश जरूरी होंगे। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार शिक्षकों के तबादलों को लेकर नीति बना रही है।
बंद नहीं होंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूल: महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे। अगर किसी स्कूल में छात्र संख्या 10 है तो कोई फैसला लिया जा सकता है। फिर भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का सर्वे कराया जाएगा। इसमें जो भी स्थिति सामने आएगी। उसके आधार पर सरकार कोई निर्णय करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें